राष्ट्रीय हिंदू संगठन के आयोजन में कवियों पढ़ी कविताएं
लालगंज,रायबरेली
राष्ट्रीय हिंदू संगठन के बैनर तले सम्पन्न हुआ शानदार कवि सम्मेलन।
युवा समाजसेवी व राष्ट्रीय हिंदू संगठन के जिला प्रभारी आशीष मिश्र के आयोजन में व युवा कवि दीप अमन व आनंद सिंह मृगेंद्र के कुशल संयोजन में लगभग एक दर्जन कवियों ने शानदार काव्य पाठ कर लोगों को आनंदित किया।कवि सम्मेलन डॉ विनय भदौरिया की सरस्वती वन्दना से प्रारंभ हुआ।तत्पश्चात कवि आशीष मिश्र, शिवतोष संघर्षी,उदय बाजपेई,राज करन सिंह,मधुप श्रीवास्तव नरकंकाल,सुनील सरगम व अंजनी कुमार सिंह ने अपने गीतों व कविताओं के माध्यम से समा बांध दिया।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ विनय भदौरिया ने तथा संचालन कवि वाई.पी.सिंह ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि श्याम विलास साहू रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश सिंह आचार्य,किसान नेता व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला संरक्षक रमेश बहादुर सिंह,लायक सिंह,वीरेंद्र मिश्र,विवेक शुक्ल,अनुपम,सूबेदार सिंह,सज्जन सिंह,धरणीधर तिवारी,जगदीश सिंह व अन्नू सिंह उपस्थित रहे।
