मुख्य संपादक राजकुमार यादव

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत
सैनिक समाज सेवा संगठन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जयसिंह यादव ने व्यक्त किया आभार
जगह-जगह हुए सम्मान कार्यक्रम से प्रेम-सौहार्द, आपसी भाईचारा के अमन चैन का संदेश
लखनऊ । सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई के तत्त्वाधान में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ । रविवार को सेक्टर 02 आवास विकास कालोनी स्थित मेजर रामबीर सिंह शिक्षण संस्थान शिकोहाबाद में जिलाध्यक्ष विशेष कुमार यादव की अध्यक्षता में शानदार होली मिलन आयोजित हुआ । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी के साथ मिलकर मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलित और वंदना कर शुभारंभ किया । विशेष रूप से सैनिक समाज सेवा संगठन के जिले में स्थापना के सफलतम प्रथम वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर पदाधिकारियों और सदस्यों ने उपस्थित वीर नारियों के साथ मिलकर एक दूसरे को चंदन का तिलक लगा पुष्पों की बरसात कर सभी ने एक दूजे से मिलकर बधाई दी । होली के गीत गाने वाले कलाकारों की आई तीन टीमों ने फाग गीत और ढोल नगाड़े के साथ समां बाँध दिया ।
एकॉर्ड हॉस्पिटल फरीदाबाद के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क
स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें सैनिक, पूर्व सैनिक, वीर नारिया, आश्रितों और समस्त बैल्ट फोर्स के सदस्यो ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण और लिया परामर्श l इस शिविर का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श स्वास्थ्य सलाहकार के. पी. शर्मा और हरी शंकर मार्केटिंग टीम की निगरानी में हुआ सम्पन्न इस दौरान मौजूद रहे डॉक्टर ऋषि गुप्ता, डॉक्टर उमेश कोहली, डॉक्टर युवराज कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर रोहित गुप्ता, डॉक्टर संदीप घोष, डॉक्टर आर सी सोनी, डॉक्टर तन्वी, डॉक्टर जितेन्द्र कुमार, डॉक्टर प्रवनराय, डॉक्टर सुनील नागर, डॉक्टर अनुभव गुप्ता और डॉक्टर सनी जैन शिविर में शामिल रहे l जिला जालौन से पधारे जिला अध्यक्ष रामगोपाल यादव और उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव और संगठन के समस्त पदाधिकारीगण नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आगरा राजीव चतुर्वेदी , शिकोहाबाद पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता, ब अधिकारीगण और अन्य जनपदों से पधारे गणमान्य व्यक्तियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव जी के करकमलों द्वारा सभी सम्मानित व्यक्तियों और वीर नारियों का जोर दार स्वागत और सम्मान किया गया l
इनसेट
सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद के पदाधिकारीगण स्वागत सम्मान के लिए पहुंचे कठफोरी टोल प्लाजा
21 से 23 मार्च के तीन दिवसीय दौरे पर फिरोजाबाद पहुंचें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्राचीन दंगल का किया शुभारंभ
रायबरेली के मूल निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी का सभी पदाधिकारियों ने मिलकर जोरदार स्वागत किया और दर्जनों गाड़ियों के काफिला के साथ जय हिंद का उदघोष करते हुए शिकोहाबाद की ओर बढ़ गये । इसके बाद तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोजाबाद के सभी कर्मठ पदाधिकारियों के साथ कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए । ग्राम पंचायत वलीपुर में 150 वर्षों से आयोजित हो रहे दंगल में मक्खनपुर क्षेत्र के गांव अदमपुर निवासी पहलवान विक्रम यादव ने जम्मू कश्मीर के पहलवान को हरा कर दंगल में झंडे की कुश्ती अपने नाम की । दंगल का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव के द्वारा शुभारंभ किया गया जिसमें 32 कुश्तियों का आयोजन हुआ । यह दंगल बलीपुर की मेला कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया l जिसमें सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद जिले के पदाधिकारियों संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस यादव, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष विशेष कुमार यादव, उपाध्यक्ष दलबीर सिंह यादव, प्रमुख महासचिव प्रयाग चन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार,सिरसागंज तहसील उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, ईश्वर चन्द्र वर्मा, रमेश चंद्र, अनवर सिंह, ज्ञानी राम, जय कुमार यादव, योगेंद्र पाल सिंह सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे ।