मुख्य संपादक राजकुमार यादव

रायबरेली मार्च 22। जनपद रायबरेली के मार्डन कोच फैक्टरी रायबरेली के निकटस्थ गांव रणगांव में ग्राम सभा के सचिवालय में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली के सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्र्तगत विश्वास संस्थान के सहयोग से जनपद रायबरेली में संचालित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान पवन कुमार कुशवाहा, चिकित्सकों तथा संस्थान सचिव द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनपद के प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं क्षय रोग की जांच तथा सभी रोगियों का उपचार करते हुए उन्हें निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण कैंप के दौरान लोगों की काफी भीड़ रही। ग्राम प्रधान पवन कुमार कुशवाहा द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए जिससे कि क्षेत्र के गरीब व वंचित वर्ग के समुदाय को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें। इस कार्यक्रम में उपस्थित आम जन मानस को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। सभी ने संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान से विकास बाजपेई, मोनिका, क्षमा ,राघवेंद्र, अनुज एवं मयंक आदि उपस्थित रहे।