संपादक राजकुमार यादव

कॉन्वेंट स्कूल से बढ़कर परिषदीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं वार्षिक परीक्षा फल वितरण/ शारदा संगोष्ठी/ प्रवेश उत्सव, एनुअल फंक्शन का सफल आयोजन संपन्न।
मुख्य अतिथि के रूप में राही ब्लाक के परम आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री बृजलाल वर्मा रहे मौजूद।
आज दिनांक 09/04/2025 को प्राथमिक विद्यालय दिल्लीहार, विकास क्षेत्र राही, जनपद रायबरेली की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका संगीता अग्रहरि की अध्यक्षता में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी श्री बृजलाल वर्मा जी द्वारा मां सरस्वती पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को चार चांद लगाने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बंदना मैम के द्वारा तैयार किए गए कुछ छोटे छोटे बच्चों द्वारा वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सम्मानित गणमान्य अतिथियों द्वारा कक्षाबार प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान, पाने वाले बच्चों को रिपोर्टकार्ड व पुरस्कार के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ पूरे सत्र में सबसे ज्यादा उपस्थिति के लिए रिया पाल एवं मोहिनी को उनके सतप्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शिक्षक संघ के राही ब्लॉक अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह जी महामंत्री दिलीप गुप्ता जी कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव जी शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री पवन पाठक जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दीपेंद्र यादव एसएमसी अध्यक्ष महेश कंपोजिट विद्यालय बंदरामऊ की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा मैडम प्राथमिक विद्यालय राही से गरिमा मैडम प्राथमिक विद्यालय पूरे सोमैया से आरपी सर वंदना मैम शिवदुलारी शिवलली पूजा संजू प्रदीप धर्मेश सुधीर एवम बच्चों के पेरेंट्स व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
न्यूज़ रिपोर्टर
देवनाथ यादव