रायबरेली 28 जनवरी, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में जनपद के कल्याण व पर्यावरण संतुलन की मंगल कामना के साथ नवग्रह वाटिका का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव द्वारा नवग्रह से सम्बन्धित पेड़ों को रोपण किया गया। ग्रह सूर्य का पेड़ मदार, ग्रह शनि का पेड़ शमी, ग्रह मंगल का पेड़ ख़ैर, ग्रह बुद्ध का पेड़ लटजीरा, ग्रह चंद्र का पेड़ पलाश, ग्रह राहु का पेड़ दूब, ग्रह केतु का पेड़ कुश तथा ग्रह शुक्र का पेड़ गूलर एवं ग्रह बृहस्पति का पेड़ पीपल का जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा रोपण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
