डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षणरायबरेली 30 अगस्त 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरो, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व सुरक्षा व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने परीक्षा
व्यवस्थापको को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलने पाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि परीक्षा सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न हो। परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था रहे।