संवाददाता रिपोर्ट –राजेंद्र सिंह

समाजसेवी संगठन जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश संस्था के लीगल एडवाइजर मुकेश उर्फ शनी श्रीवास्तव के तत्वाधान में जनपद फतेहपुर के पटेल नगर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर में संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ बजरंगबली के चरणों में वंदन करते हुए श्रद्धा सुमन प्रसाद वितरण कर पूजा अर्चना की साथ ही साथ संस्था के लीगल एडवाइजर होने के नाते उन्होंने निरंतर समाज में सक्रियता से कार्य करने वाले पदाधिकारियों को ऐसे सामाजिक कार्यों को करने के लिए कहा और उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि यदि समाजहित में हो रहे कार्यों में जीत वेलफेयर फाउंडेशन की मदद ली जाती है तो हर संभव उस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई जाएगी साथ ही साथ ऐसे कार्यक्रम करने से आत्म संतुष्टि की अनुभूति होती है और मन प्रसन्न रहता है एवं लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार समाज हित के कार्यक्रमों में सदैव अपनी भूमिका निभानी चाहिए जिससे समाज में रह रहे हर जरूरतमंदों की मदद हो सके।
इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य, कोषाध्यक्ष हिमांशु ,भावी सभासद मन्नु मौर्य, राजेश पाल,पंकज पाल, एडवोकेट संदीप त्रिपाठी, अभिनव सिन्हा, विक्रम मौर्या, इत्यादि सदस्यों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।