जनपद रायबरेली में उत्तर प्रदेश दिवस स्थापना का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव पहुंची और उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए समस्त स्थलों का निरीक्षण किया और तत्पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार की बनी स्थापना दिवस की फोटो खींच आने के बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जहां पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंग बिरंगे कार्यक्रम किए गए इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के हर विभागों की हर योजना के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से जानकारी भी दिलाई जा रही है बताते चलें आज 24 जनवरी को ही उत्तर प्रदेश दिवस का यह कार्यक्रम मनाया जाता है और यह कार्यक्रम 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश दिवस की स्थापना की गई थी इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम उन्हें जिलाधिकारी द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में जनपद रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी वंदना सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट जितेन्द्र सविता