Breaking News

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की बैठकबच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाए: माला श्रीवास्तव

रायबरेली 28 जनवरी, 2023

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि एक से 19 साल की आयु के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए 10 फरवरी को रायबरेली में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। कृमि मुक्ति हेतु गोली एल्बेंडाजोल खिलायी जानी है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे 10 फरवरी के दिन दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 13 से 15 फरवरी के मध्य मॉप अप राउंड के दौरान स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शासन के निर्देशों के अनुपालन में निर्देश दिये कि एक से 19 वर्ष तक के आयु के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिये जनपद में कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाना है, इसमें कृमि मुक्ति हेतु गोली एल्बेंडाजोल खिलायी जानी है। उन्होंने कहा कि बच्चे में खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हैं या वह किसी बीमारी से ग्रसित होने के कारण दवा का सेवन कर रहा है तो उसे कृमि मुक्ति की दवा नहीं खिलानी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में 966096 बच्चों को दवा खिलाई जायेगी, जिसके लिए 1126610 एल्डेण्डाजाॅल की गोलियां उपलब्ध है।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्र में 01 से 05 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को 6 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले सभी बालक/बालिकाएं एवं ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिक एवं घुमन्तू लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि स्कूल में 06 से 19 वर्ष तक के सभी छात्र/छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से एल्बेण्डाजॉल की मात्रा 01 से 02 वर्ष के बच्चों को 200 मि0ग्रा0 (आधी गोली) एवं 2 से 19 वर्ष के बच्चो/किशोर – किशोरियों/छात्रों को एल्वेण्डाजोल 400 मिग्रा पूरी गोली खिलायी जानी है। एल्बेण्डाजॉल की गोली चबाकर अथवा पीस कर/चूरा बनाकर खाई जानी है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2022 को अनुपस्थिति या अन्य कारणों से एल्बेन्डाजाल गोली खाने से वंचित रह गये हों, उन बच्चों को मॉप अप दिवस के दौरान 13-15 फरवरी के मध्य स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दवा खिलाये जाने की कार्यवाही की जाये। शहरी क्षेत्रों में भी कार्यक्रम के संचालन हेतु एन0यू0एच0एम0 द्वारा जनपद में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये गये है।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *