
ब्राइट फ्यूचर हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम शिव मार्ट भितरी मे सम्पन्न-आज ब्राइट फ्यूचर लाइफ केअर के तत्वावधान में हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम मे लगभग 200 लोगो की निशुक्ल जांच कर स्वथ्य रखने के लिए डॉ हुसैन सर् ने बताया कि कैसे अपने आप को हेल्थी लाइफ स्टाइल के माध्यम से अपने आप निरोगी होने से बचा जा सकता है।आज के समय लोगो की इम्युनिटी बहुत वीक होती चली जा रही है जिसका प्रमुख कारण है फ्री रेडिकल व टॉक्सिनहै अगर समय रहते बॉडी से टॉक्सिन निकलता रहे तो आप स्वथ्य रहेंगे।ब्राइट फ्यूचर के अमेजिंग प्रोडक्ट है जिससे आप अगर बीमार है तो बीमारी से मुक्त हो जाएगी अगर आप बीमार नही होना चाहते हो तो कुछ न्यूट्रिशन डाइट अगर आप दैनिक दिनचर्या में शामिल करके बीमारी से बचा जा सकता है।हेल्थ व वेल्थ के मिशन पे कंपनी का लगातार हेल्थ अवेरनेस प्रोग्राम कंपनी अलग अलग सहरो मे लगातार करके जागरूकता मिसन पे कार्य कर रही है आने वाला समय डायरेक्ट सेलिंग का है ब्राइट फ्यूचर मे 2 से 3 साल मे लोगो ने लग्जरी कार से लेके रिटायरमेंट प्लान के साथ साथ पैसा कमाने का मौका है।इस मौके पे कंपनी के यूनिवर्सल क्राउन लीडर डॉ हुसैन जी क्राउन लीडर महताब खान जी मरकरी लीडर इरफान सर्, भास्कर उपाध्याय, राजू तिवारी,रिज़वी जी सौरभ सिंह का भव्य सम्मान हुआ।इस मौके पे रामजी पांडेय,अखिलेश जी मनोहर सिंह,सुभाष सिंह,नसीम अतुल शुक्ला, राजकुमार गुप्ता,विजय तिवारी आदि लीडर्स रहे।