संपादक राजकुमार यादव

सच्चे भारतीय एवं सर्वहारा वर्ग के मसीहा थे डॉक्टर अब्दुल बारी _ इंजीनियर वीरेंद्र यादव लालगंज रायबरेली l25 फरवरीl जिला समाजवादी पार्टी रायबरेली के तत्वाधान में आज गुड्डू मार्केट ग्राम बहाई में जनपद के अत्यंत ही जनप्रिय ,सर्व समाज के नेता, समाजसेवी ,पूर्व प्रधान ग्राम बहाई डॉक्टर अब्दुल बारी की श्रद्धांजलि सभा समाजवादी नेता राम शंकर मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुईl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि डॉ अब्दुल बारी का जन्म वर्ष 1928 में ग्राम बहाई में हुआ था lइनके पिता हाजी अब्दुल गफ्फार थे ,जो भारतीय सेवा में जवान थे l शैक्षिक शिक्षा इंटरमीडिएट रही है lमानव कल्याण तथा गरीबों तक सस्ता व सार्थक इलाज पहुंचाने के उद्देश्य से डॉक्टर अब्दुल बारी चिकित्सा की डिग्री एम0डी0एच0एम0बीएच0 शिक्षा पूर्ण किया lजिसमें उन्हें डॉक्टर की उपाधि प्राप्त हुई lवह तीन बार कुल 15 वर्षों तक गांव के प्रधान रहे तथा सहकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कियाl वृद्धावस्था के कारण 93 वर्ष की आयु में 3 फरवरी 2024 को डॉक्टर साहब का अंत काल हो गया lवह सच्चे समाजवादी तथा भारत माता के सच्चे सपूत थे, उनकी सोच जाति धर्म से ऊंचे उठकर थी l डॉक्टर साहब के कुल 5 पुत्र अब्दुल बाकी अब्दुल काफी, अब्दुल सफी ,अब्दुल रफी व बबलू तथा 3 बेटियां हैंl लालगंज गांधी चौराहा में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजू डॉक्टर अब्दुल बारी के सगे भतीजा हैंl उनके निधन से समाज में एक अपूर्ण क्षति हुई हैl जिनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है lडॉक्टर साहब को श्रद्धांजलि देने वालों में से जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हसीन, पप्पू राही , घनश्याम यादव एडवोकेट, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, रज्जू मिश्रा, बादशाह बैग ,अजीजुर रहमान ,शिव शंकर यादव ,इरफान ,अवध, सज्जाद हुसैन अमरेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,इसरार, हुसैन ,नसीब अहमद इत्तेफाक पूर्व प्रधान बडेलाल, राम बहादुर यादव ,गया प्रसाद यादव एडवोकेट ,गंगा चरण यादव, इंद्राज यादव ,वासुदेव यादव, कन्हैयालाल ,सत्येंद्र मौर्य ,राम बदल पासवान ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित होकर डॉक्टर साहब को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित किया l कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव जेपी यादव ने कियाl