दिनांक 18 /03/ 2023 को एन टी पी सी ऊंचाहार स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार मिश्रा जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद छोटे बच्चों के द्वारा गणेश वंदना की गई ।इस अवसर पर एल के जी एवम , यू के जी कक्षा के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई ,जिनमें फैंसी ड्रेस , नृत्य , कविता, नाटक, भाषण मुख्य थी। जिसमें अर्थ ने लघु भाषण, आदित्री ने कविता व पुलकित ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने एक सुंदर नाटक प्रस्तुत किया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। नन्हे मुन्नों बच्चों के द्वारा बड़े ही मनोहर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गयी,जिसको सभी ने खूब सराहा। प्रधानाचार्य जी ने सभी अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पुरस्कार वितरित किए गए। अंत में रेखा सिंह जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
