संपादक राजकुमार यादव
बेहतर कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को मुख्य प्रबंधक द्वारा किया गया सम्मानित
लालगंज /रायबरेली | कस्बे के एलआइसी मिनी कार्यालय मे भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार मनोज कुमार कुशवाहा के द्वारा एलआईसी का 68वां स्थापना दिवस मनाया गया एवम अभिकर्ता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

जिसमे भारतीय जीवन बीमा निगम में बेहतर कार्य करने वाले अभिकर्ता कृष्ण कुमार ,गया प्रसाद, रोहित, महेश कुमार कुशवाहा ,शैलेंद्र बहादुर रामानंद कुशवाहा,पुष्पराज आनंद ,रामबाबू, अवधेश कुमार,मनीष कुमार आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यप्रबंधक अरूण कुमार चतुर्वेदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एल.आई.सी से हमें एक ओर जहां पर सुरक्षा प्राप्त होती है वहीं पर बचत के साथ आकर्षक रिटर्न भी मिलता है एल.आई.सी हमेशा नई-नई पॉलिसी ग्राहकों के लिए देती रहती है उन्होंने कहा कि बीमा व्यवसाय रोजगार के साथ-साथ जन सेवा का भी कार्य है ! शाखा प्रबंधक लालगंज चंदन सिंह एलआईसी के निवेश प्लस , इंडेक्स प्लस तथा जीवन उत्सवके विषय में अभिकर्ताओं को जानकारी दी तथा सहायक शाखा प्रबंधक रमेश चंद्रा ने अधिकर्ताओं को फैमिली प्लान के विषय में बताया की हमें किसी भी परिवार में परिवार के मुखिया के साथ-साथ उनकी पत्नी तथा बच्चों के बीमा के द्वारा सुरक्षा प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी बनती है वहीं चीफ एडवाइजर मनोज कुमार कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए व अभिकर्ताओं के हितों की जानकारी दी ।
इस मोकै पर हरीशंकर,गोविंद नारायण शुक्ला आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहें।