संपादक राजकुमार यादव

किसान यूनियन व व्यापारी नेताओं ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये सौपा ज्ञापन
क्रासर….किसानो की समस्याओं को देखते हुए लालगंज व्यापार मंडल ने किया समर्थन
सचित्र…..
लालगंज रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष(दद्दू गुट) व व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने 7 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। जिसमें किसानो की विभिन्न समस्यााओं से लेकर गौशालाओं में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया।
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा प्रसाद त्रिवेदी(रजोल दददू) के नेतृत्व में दूलापुर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील प्रशासन के माध्यम से सरकार से विभिन्न मांगो को पूरा करने की मांग की गई। किसान नेताओं की जायज मांगो को देखते हुए व्यापार मंडल लालगंज ने भी किसानो के समर्थन का ऐलान किया। जिसके बाद किसान नेताओं के साथ भारी संख्या में व्यापारी नेताओं ने भी तहसील पहुंचकर ज्ञापन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सरकार से मांगो को पूरा करने की मांग की है। किसान नेता रजोल दद्दू ने कहा कि 2018 में सरकार द्वारा घोषणा की गई कि डौडिया खेडा उन्नाव में 77 करोड की लागत से स्वचलित पम्पसेट बनाये जाने की घोषणा की गई लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। जिसकी एक निष्पक्ष एजेंसी द्वारा जांच कराये जाने की मांग की गई है। गौशालाओं में भूख व इलाज के अभाव प्रतिदिन गौवंशो की मौत हो रही है। ऐसे में सरकार को ठोस रणनीति बनाकर कार्रवाई करनी चाहिये। उन्होने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनो पर किये गये कब्जे को मुक्त कराया जाये।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने बताया कि आवारा गौवंश किसानो की फसल बरबाद कर रहे है जिससे बचने के लिये किसानो को सर्द रातों में खेतो की रखवाली करनी पड़ रही है। पात्र किसानो को सम्मान निधि, वृद्वा, विधवा व विकलांग पेंशन के लाभार्थियो को सिंगल विंडो के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। श्री भदौरिया ने कहा कि सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार के चलते किसानो व व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के बजाय टरकाते रहते है। सरकार को ऐसे कर्मचारियांे की जांच कर कठोर कार्रवाई करनी चाहियें जिससे सरकार की मंशानुरूप किसानो व व्यापारियों को सहूलियत मिल सके। ज्ञापन कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार मंजुला मिश्रा को मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया। जिसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि 1 माह के भीतर उक्त समस्याओं पर विचार कर उनका निस्तारण न किया गया तो वे आंदोलन के लिये बाध्य होगें। इस मौके पर राजेंद्र तिवारी, सौरभ सिंह, व्यापार मंडल के युवा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, हरिओंम सिंह, सुरेश तिवारी, शिवदेवी, राजबहादुर यादव, देवनारायण समेंत भारी संख्या में महिला कार्यकत्री भी मौजूद रही।