रिपोर्ट –सह संपादक जितेंद्र सविता 8931016749

रायबरेली,
प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद रायबरेली में देर रात से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ज़िले की सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर बाहर से आने जाने वालों की जांच के अलावा शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। देर रात जहां एसपी आलोक प्रियदर्शी और डीएम माला श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त किया वहीं दिन में सीओ सदर वंदना सिंह सभी थानों की पुलिस के साथ गोरा बाजार, सिविल लाइंस, घंटाघर, रतापुर, कहारों का अड्डा, सब्ज़ी मंडी, अली मियां चौक और किले बाज़ार इलाके में गश्त करती रहीं। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि शहर में पूरी तरह शांति है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। एहतियात के तौर पर रूटीन गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आम लोगों को किसी तरह का परेशानी न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।