रायबरेली के कैथल के पूर्व में एक युवक फर्जी दस्तावेज से कर रहा आर्मी की नौकरी
प्रशासन को कर रहा है गुमराह ऐसे में मालूम चल रहा है कि कानून को अंधेरे में रखा हुआ है अवैध दस्तावेज से आर्मी की नौकरी कर रहा है प्रतीक सन ऑफ ओम प्रकाश निवासी कैथन का पुरवा मजरे सेमरपहा थाना लालगंज रायबरेली के मूल निवासी हैं कैथान का पुरवा मजरे सेमरपहा के संजीत बहादुर पिता शीतल दिन यादव अपने छोटे भाई संदीप के नाम से 2018 मार्च को आर्मी में कुक के पद पर अमेठी में भर्ती हुए थे खबर के बाद क्या करते हैं केंद्र सरकार
