संपादक राजकुमार यादव

ओ लेवल ,टैली विद जीएसटी, रोजगार पाए छात्र को सम्मानित।।
भारत सरकार nielit द्वारा ओ लेवल का परिणाम आया जिसमे एक्मे कंप्यूटर एजुकेशन के 96% छात्रों सफल हुए। जिसमे अनीता A ग्रेड ,सुरेंद्र A ग्रेड, सुषमा A ग्रेड , विशाखा सोनी A ग्रेड , मून A ग्रेड, सौम्या पटेल A ग्रेड,उत्तम यादव A ग्रेड , सोनाली पाल A ग्रेड लाकर संस्थान का नाम ऊंचा कर दिए ।
और टैली विद जीएसटी में रेखा शर्मा A+ ग्रेड, साक्षी सिंह A+ ग्रेड, वंदना निषाद A+ ग्रेड,रविंद्र यादव A+ ग्रेड, अवधेश यादव A+ ग्रेड पाकर संस्थान का नाम ऊंचा किया। अब तक 69 छात्र टैली विद जीएसटी से रोजगार पाए जिनको सम्मानित किया गया।। वही सौम्या पटेल, गुंजन मौर्या, शुभी वर्मा, निवि मौर्या ने डांस के कार्यक्रम में हिस्सा लिए और बेहतर प्रदर्शन किया।।
इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकों और गेस्ट ने छात्रों को आगे भी सफल होने की शुभकामनाएं दी।।
और रविंद्र यादव जो दिव्यांग होते हुए पूरे संस्थान में टैली में टॉप किया उसे 1500 रुपए और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया साथ ही विकलांग और अनाथ के लिए टैली विद जीएसटी पूरी तरह से फ्री है ।।
इस खुशी के अवसर पर मुख्य अतिथि देवेंद्र बहादुर सिंह (भूमि विकास बैंक चेयरमैन), सौरभ गुप्ता (गणेश होटल ओनर),महेश कौशल (जिला महामंत्री),पुनीत श्रीवास्तव (एसजेएस टीचर), चित्रेश सिंह (मंडल अध्यक्ष), हरी ओम शर्मा (कर्पूरी स्कूल मैनेजर) संस्थान के मैनेजर नीरज सर,डायरेक्टर विमल सर , जिला कंप्यूटर प्रभारी (सीएफआई) शुभांशू वर्मा ने छात्रों को मिठाई और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।।
साथ ही इस अवसर पर नेशनल एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवनारायण मिश्रा और जिला सचिव शुभांशु वर्मा ने छात्रों के सफल होने और आगे बढ़ने की शुभकामना दी।।