रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव
विद्युत विभाग राजस्व विभाग की सघन चेकिंग के दौरान भीषण गर्मी में काटे गए 32 कनेक्शन ऊंचाहार ,रायबरेली। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में तहसीलदार अजय गुप्ता के नेतृत्व में गांव में राजस्व वसूली की गई बिजली का बिल ना जमा करने वालों का कनेक्शन काटा गया। और उन्हें राजस्व को जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। निश्चित समय के अंदर विद्युत बिल का चौथाई हिस्सा जमा करें नहीं तो अग्रिम कार्रवाई के लिए तैयार रहें ,जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई वही इस कार्रवाई के दौरान 42000 का राजस्व वसूला गया ,तथा विभिन्न गांवों के 32 कनेक्शन काटे गए जिसमें खरौली, पूरे तुराबी, मोखरा ,माधवपुर कोठी आदि ग्राम सभाओं में हड़कंप मचा रहा। राजस्व वसूली में शामिल रहे तहसीलदार अजय गुप्ता ,एसडीओ शिवम वर्मा ,जेई लालमणि वर्मा ,जेई शंभू नाथ और राजस्व विभाग विद्युत विभाग के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
