रायबरेली l
आजाद समाज पार्टी जिला प्रभारी उदयभान (रिंकू )ने किया ऊँचाहार विधानसभा का भ्रमण l
ऊँचाहार विधानसभा के दौरे मे उमड़ा जन सैलाब l
आजाद समाज पार्टी का प्रचार प्रसार और नीतियों क़ो जन -जन तक पहुंचाने मे डटे जिला प्रभारी उदयभान l
ऊँचाहार रायबरेली l
जनपद रायबरेली के विधानसभा ऊँचाहार के अंतर्गत गुलाहरिया चौराहा निकट संदीप इंटरप्राइजेज पर समाजसेवी सतीश गौतम जी के द्वारा आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी उदयभान, विधानसभा अध्यक्ष ललित गौतम, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता संजय गौतम टीम के सहयोग से ऊँचाहर विधानसभा का भ्रमण कर बैठक की जिसमे संदीप इंटरप्राइजेज के संचालक राजेश कुमार वर्मा जी, समाजसेवी सतीश गौतम जी सम्राट विकास मौर्या जी राजू मौर्या ने अहम् भूमिका निभाई और बैठक सम्पन्न कराई l
जिला प्रभारी उदयभान (रिंकू )ने आजाद समाज पार्टी के विजन को एकत्र लोगों के समक्ष्य साझा किया और यह विश्वास जताया कि यदि आप सभी लोग इसी तरह आजाद समाज पार्टी के प्रचार–प्रसार में और पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में हमारा साथ देंगे तो अवश्य ही हम अपने मिशन में सफल होंगे। श्री उदयभान ने कहा कि शोषित, वंचित,अति पिछड़ा वर्ग समाज का उत्थान, सम्मान और अपने लोगो क़ो शिक्षित करना बहुत जरुरी है आजाद समाज पार्टी के मिशन क़ो साकार करने मे हमारा सहयोग कर अपना स्नेह प्रदान करें जिससे हमारे समाज का कल्याण संभव हो सके l
आज की बैठक को सफल बनाने हेतु उपस्थित गणमान्य जिला प्रभारी उदय भान, विधानसभा अध्यक्ष ललित गौतम, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता संजय गौतम, सतीश गौतम ( पुरे बारईंन सवाईया धनी ), सम्राट विकास मौर्या, राजेश कुमार वर्मा, समाजसेवी सचिन शर्मा ,संदीप कुमार, बब्लू मौर्या, राजू मौर्या, राकेश गौतम, अलोक शर्मा (जमुनापुर ),कामता प्रसाद, मोतीलाल सरोज, आशीष गौतम,पृथ्वी पाल (चौहान ), द्वारिका प्रसाद, अनुज जाटव, शेषनाथ सक्सेनाऔर सैकड़ो की संख्या मे सहयोगी व्यक्ति उपस्थित रहे l