Breaking News

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि कुल आबादी की 20 फीसद आबादी को आच्छादित करते हुए शहरी एवं ग्रामीण बस्ती तथा हाई रिस्क क्षेत्र में यह अभियान चलेगा अर्थात जनपद कि कुल आबादी 35 लाख है , इसका 20 फीसद यानि सात लाख आबादी में एसीएफ चलेगा | जिसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है

संपादक राजकुमार यादव

जनपद में 23 नवंबर से चलेगा क्षय रोगियों को खोजने का अभियान
रायबरेली, 20 नवम्बर 2023
राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 23 नवंबर से पाँच दिसम्बर तक सक्रिय क्षय रोगी खोज(एसीएफ) अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा संभावित क्षय रोगियों की पहचान कर टीबी की जांच की जाएगी और टीबी की पुष्टि होने पर उनका टीबी का इलाज शुरू किया जाएगा |
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि एसीएफ अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, ईंट भट्टे, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, , फल मंडी, सब्जी मंडी, क्रेशर, खदानों, बाल संरक्षण गृह, लेबर मार्केट, नवोदय विद्यालय आदि में भी चलाया जाएगा |
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि कुल आबादी की 20 फीसद आबादी को आच्छादित करते हुए शहरी एवं ग्रामीण बस्ती तथा हाई रिस्क क्षेत्र में यह अभियान चलेगा अर्थात जनपद कि कुल आबादी 35 लाख है , इसका 20 फीसद यानि सात लाख आबादी में एसीएफ चलेगा | जिसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है |
एसीएफ में 280 टीमें लगाई गयी हैं और हर टीम में तीन लोग रहेंगे |
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 6,098 टीबी रोगी हैं जिनमें 4,688 पल्मोनरी और 980 एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के मरीज हैं |
एसीएफ के माध्यम से हम अधिक से अधिक लक्षित आबादी तक पहुंचकर क्षय रोगियों को चिन्हित करने का प्रयास करेंगे जिससे कि उनका टीबी का इलाज शुरू किया जाये | यह साल 2025 तक टीबी उन्मूलन का एक अहम हिस्सा है |

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *