अघोषित बिजली कटौती ना सुधरी तो व्यापार मंडल करेगा आंदोलन– विवेक शर्मा
लालगंज रायबरेली समाधान दिवस तहसील परिसर लालगंज में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज के पदाधिकारियों के नेतृत्व में श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय लालगंज को सौंपा ज्ञापन और बताइए समस्याएं|
नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से ऐसे ही पीड़ित हैं ऊपर से लालगंज बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनता एवं व्यापारियों को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के निर्देशानुसार बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली दिए जाने के सख्त निर्देश है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनता एवं व्यापारियों को रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है।
जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी केवल कनेक्शन काटने और अवैध ढंग से पैसा वसूली में लगे रहते हैं। कभी फील्ड में निकलकर जनता से यह जानकारी नहीं लेते हैं कि बिजली मिल रही है या नहीं मिल रही है। वोल्टेज भरपूर मिल रहा है या नहीं मिल रहा है।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई ने कहा कि आखिर उपभोक्ता बिल का भुगतान करता है। सरकार की सेवा नियमावली के अनुसार उपभोक्ता को रोस्टर से बिजली मिलनी चाहिए। अगर उपभोक्ता बिजली का बिल देता है तो उसे समय से बिजली और भरपूर वोल्टेज मिलना चाहिए। कम वोल्टेज से भी लोगों को भारी मुसीबत का सामना उठाना पड़ रहा है।
नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने कहा कि संविदा लाइनमैन दिन भर से लेकर लाइन ठीक करते हैं जिसके कारण आधे आधे घंटे में कटौती होती रहती हैं। अस्तु श्रीमान जी से निवेदन है कि व्यापारी एवं जनता की दिक्कतों को देखते हुए अविलंब उचित कार्यवाही करें।
अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो 1 सप्ताह के भीतर व्यापार मंडल आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी उपस्थित नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता नगर मंत्री सुमित विश्वकर्मा नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा नगर उपाध्यक्ष कैलाश चंद गुप्ता नगर उपाध्यक्ष अनिल सोनी
