संपादक राजकुमार यादव

काव्योम फाउंडेशन रायबरेली व निर्माण इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में “हिंदी और हम” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
रायबरेली। हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत काव्योम फाउंडेशन की रायबरेली शाखा व निर्माण इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में “हिंदी और हम” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरजे आकाशवाणी अंकुर तिवारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. अशोक कुमार, मुख्य वक्ता के रूप कौंतेय जय उपस्थित रहे। कौंतेय जय ने हिंदी भाषा की सरलता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सभी से कहा की हिंदी भाषा की प्राचीनता पर बात रखी साथ ही उन्होंने सभी से शुद्ध हिंदी बोलने का भी आग्रह किया। हिंदी दिवस के अवसर पर लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया विजेताओं में प्रथम स्थान रीना व दिशा सोनकर, द्वितीय स्थान मोनी मौर्य ने, तृतीय स्थान उत्कर्ष सोनकर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप कुमार मौर्य ने किया तथा संरक्षक के रूप में राघवेंद्र सिंह राघव रहें। वही कार्यक्रम का समन्वय परमहंस मौर्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंकित यादव ने किया कार्यक्रम में निर्माण इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष, निर्भय, जमीर रायबरेलवी, वैभव पांडेय, अभिषेक सिंह रुद्र, राम कुबेर मौर्य, सुभाष ऋतुज, आशीष प्रजापति, अभिनव तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।