एसबीएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन मलवां में बीएड छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओं को दी गई विदाई
शिवबली सिंह ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मलवां में शुक्रवार को बीएड छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षक बनने की प्रथम कड़ी है और जीवन में प्रत्येक पल कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडमिशन सेल व स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के हेड शोभित गुप्ता ने कहा कि देश की पहचान योग्य शिक्षकों से होती है। काॅलेज आपका है, शिक्षक ही गुणवान छात्रों का निर्माण करते है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फेयरवेल पार्टी की सराहना किया।
व्याख्याता मधु सिंह ने प्रशिक्षुओं को शिक्षक प्रशिक्षण अवधि के प्रत्येक पल को सहज तरीके से संजोने का संदेश दिया .आईटीआई प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को निरंतर अपने कार्य के प्रति संवेदनशील बने रहने की बात कही। व्याख्याता अतुल सिंह ने प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब तक जीवन है, सीखते रहें क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
ब्याख्याता महेश चंद्र ने कहा कि आप सभी का नाम विद्यालय के गौरवशाली इतिहास से जुड़ गया है। कार्यक्रम का संचालन दीपा मिश्रा एवं अवनीश वर्मा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत गीत स्वाती सोनी एंड ग्रुप के द्वारा किया गया। विदाई गीत आयूषी मोदनवाल एंड ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मिस्टर फेयरवेल ऋतिक शुक्ला व मिस फेयरवेल अवंतिका मिश्रा को चुना गया साथ ही साथ स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिव्या सिंह को दिया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार,अमित कुमार,प्रेम सिंह व अनिल चौरसिया आदि ने अहम भूमिका निभाई।
