
बेटियां बड़े भाग्य से मिलती हैं उन्हें सशक्त करना हमारा दायित्व है भारतीय डाक विभाग की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना जिसके तहत ‘सशक्त बेटियां, सशक्त समाज’ को विभाग चरितार्थ करता दिख रहा है इसी क्रम में रायबरेली के श्री फाउंडेशन द्वारा निर्धन 151 कन्याओं की सुकन्या खाते की पहली किस्त जमा कराई गई। जिससे उन बालिकाओं को भी इस योजना से आच्छादित किया जा सके जिनका परिवार आर्थिक रूप से अक्षम है। सरेनी उप डाकघर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में श्री फाउंडेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा द्विवेदी ने बालिकाओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की ईश्वर बेटियां बड़े भाग्यशाली व्यक्ति को देता है एवं उन्हें सशक्त करना एवं उनके भविष्य को स्थापित करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उपाध्यक्ष सुधा द्विवेदी ने कहा कि इस खाते को आप बालिकाओं के भविष्य का गुल्लक समझिए, उन्होंने अनुरोध किया कि आप सभी इसमें थोड़ा-थोड़ा संचित धन भी डालते रहेंगे तो एक बड़ी राशि बच्चियों की उच्च शिक्षा एवं शादी विवाह के लिए इकट्ठी हो जाएगी। सहायक अधीक्षक डाकघर राजेश तिवारी ने सभी उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनसे यह अपील की कि इस खाते को थोड़ा-थोड़ा धन डालकर चालू रखें। सहायक अधीक्षक डाकघर दक्षिणी योगेश कुमार ने श्री फाउंडेशन की उपाध्यक्ष सुधा द्विवेदी को डाक विभाग द्वारा जारी माय स्टैंप देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधीक्षक डाकघर दक्षिणी योगेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान श्रेणी उप डाकघर के डाकपाल हरिवंश मणि मिश्रा, ज्ञानेंद्र कुमार ,पवन त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, संजीव आदि लोग मौजूद रहे।