संपादक राजकुमार यादव


पुलिस पदक से सम्मानित किए गए चौकी प्रभारी रमाकांत मिश्रा
रायबरेली।
जनता की रक्षक पुलिस के जांबाज जवान जो दिन रात जनता एवं देश की सेवा में डटे रहते हैं ऐसे जांबाज एवं कर्तव्यवान जवानों को दिनांक 21/11/23 जोन मुख्यालय लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन पीयूष मोडिया दारा एवम् पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ तरुण गाबा की उपस्थिति में सराहनी सेवाओं हेतु राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया इस दौरान उपस्थित जोन मुख्यालय लखनऊ में उप निरीक्षक रमाकांत मिश्र प्रभारी चौकी जिला जेल नगर कोतवाली रायबरेली को भी सम्मानित किया गया।