लालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिव ने आवास के नाम पर लिए 5000 रूपए और आवास भी मुहैया नहीं कराया
लालगंज, रायबरेली।
सरकार की आवासी योजना से हर गरीब वर्ग के लोगों को मिल रही मदद परंतु लालगंज के ग्राम सहाय पूरे पटकन सोडासी निवासी सुंदरी देवी का आवास योजना की सूची में नाम होते हुए भी आवास के नाम पर ग्राम सचिव ने ₹5000 की डिमांड की डिमांड पूरी होने के बावजूद भी आवास उपलब्ध नहीं हुआ जिससे गरीब परिवार काफी परेशान हैं।
ऐसे ही ग्राम पंचायत सचिव सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाने में कोर कसर नहीं छोड़ते आखिरकार ऐसे ही पदाधिकारियों के चलते ही सरकार की छवि धूमिल होती है।
देखते हैं क्या अधिकारी ख़बर को संज्ञान में लेकर ऐसे ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करते हैं कि नहीं।
