22 जनवरी को जलाएं घर घर दीप और मनाएं खुशियां :: राघवेंद्र सिंह
सह संपादक जितेंद्र सविता
रायबरेली
पूरा देश राममय है हर जगह राम की चर्चा हर जुबान पर राम का नाम है। आगामी 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का ऐतिहासिक क्षण आने वाला है। इसी कार्यक्रम के तहत पूर्व सांसद एवम पूर्व महा अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने रायबरेली पहुंच कर लालगंज,डलमऊ,सरेनी ब्लाक के भोज पुर,खीरों और सताव सहित पांच ब्लाकों में ज्योति किट वितरित की और उपस्थित जन समुदाय से श्री सिंह ने 22 जनवरी को अपने घर पर दीप प्रज्जवलित करने की अपील की। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं जो इस पुनीत क्षण के साक्षी बनने जा रहे हैं। सभी लोग इस क्षण को एक उत्सव के रूप में मनाए। लालगंज में उपस्थित लोगों अपने हाथों से किट प्रदान की और उपस्थित लोगों का आभार जताया।
लालगंज में यह कार्यक्रम फतेह पुर रोड पर कोरिहरा मोड़ पर आयोजित किया गया था। जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर युवा अधिवक्ता सौरभ सिंह,युवा कवि शिवतोष संघर्षी,युवा समाज सेवी राकेश त्रिवेदी,पवन त्रिवेदी,हिमांशु दीक्षित,दिलीप प्रजापति,रवि शंकर,मनीष जायसवाल,मनीष प्रजापति,विवेक चौहान,अंशुमान सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।आए हुए लोगों का आभार प्रदर्शन योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा संचालन दीप अमन ने किया।
