Breaking News

8जून 2023 रायबरेली।खो खो फेडरेशन आफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी श्री एम एस त्यागी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती राजबाला त्यागी की स्मृति में आयोजित

8 जून 2023 रायबरेली।खो खो फेडरेशन आफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी श्री एम एस त्यागी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती राजबाला त्यागी की स्मृति में आयोजित यूपी खो-खो महासंग्राम के अंतर्गत ग्रामसभा शोरा जनपद रायबरेली में बालक बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्मी कांत शुक्ला दे किया इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा स्थानीय खो खो के खिलाड़ी योगेश व ले मिलकर जिस तरह से इस क्षेत्र में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया है उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है क्योंकि गंगागंज क्षेत्र जनपद में नहीं प्रदेश में खो-खो के लिए विख्यात है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने विजेताओं को पुरस्कार और मेडल प्रदान करने के लिए जिला ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार शुक्ला माध्यमिक शिक्षा के जिला क्रीड़ा सचिव एवं ओलंपिक एसोसिएशन के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेट्री अजय सिंह चंदेल कीड़ा सह प्रभारी एवं खेल शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज अटौरा बुजुर्ग मोहम्मद अनीश विकास क्षेत्र हरचंदपुर के बेसिक शिक्षा के विकास क्षेत्र व्यायाम शिक्षक रन बहादुर सिंह वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश शुक्ला पूर्व प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद मिश्र प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय शोरा श्री सुनील कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर अल्टीमेट खो खो मैं उड़ीसा जगन्नाथ की ओर से प्रतिभाग करने वाले उत्तर प्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी श्री सुरेश कुमार निवासी प्रयागराज आयोजन में पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की आयोजन समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया प्रतियोगिता के आयोजन संचालन एवं निर्णायक के रूप में अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री सत्य प्रकाश तिवारी श्री नवनीत कुमार वर्मा राष्ट्रीय रेफरी श्री मनोज मिश्र श्री संदीप वर्मा, सचिन आकाश प्रवीण कुमार योगेश,गुलशन आदि ने महती भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। सीनियर बालक वर्ग में मौहारी खो खो क्लब प्रथम,बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज द्वितीय रहा। सब जूनियर बालक वर्ग में बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज प्रथम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौहारी द्वितीय रहा सीनियर बालिका वर्ग में मौहारी खो खो क्लब प्रथम एवं बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज द्वितीय रहा।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *