जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
सड़क धसने की घटना पर जिम्मेदार कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही करें व जूनियर इंजीनियर से किया जवाब तलबरायबरेली 27 अप्रैल, 2023
रिपोर्ट सह संपादक जितेंद्र सविता

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क और फुटपाथ पर से अतिक्रमण या कब्जा हटवाया जाए। इसके लिए शासन के दिशा निर्देश और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कचहरी के आस पास की रोड तथा दीवानी न्यायालय के आस-पास अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। जिलाधिकारी ने सड़क धसने की घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाही की जाए। उन्होंने उस घटना के लिए जिम्मेदार कार्मिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने तथा जूनियर इंजीनियर से जवाब तलब करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मार्गाे पर साइनेज, मार्ग दर्शक की संख्या बढ़ाई जाए तथा ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन पर अभियान चलाकर साइनेज आदि लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि मामा चौराहे पर, सई नदी के पुल के पास आवश्यकतानुसार हाई मास्ट लगवाने की कार्यवाही तत्काल शुरू की जाए