रायबरेली 19 जून 2023 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले जिला अस्पताल मे बाबू यादव द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया साथ ही डलमऊ ब्लॉक में वीरेंद्र यादव के आयोजन में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, सिमहंस हॉस्पिटल में डॉ मनीष सिंह चौहान द्वारा केक व मिष्ठान वितरण, नगर पालिका अध्यक्ष सत्रोहन सोनकर द्वारा सुपर मार्केट में भोजन वितरण एवं चेयरमैन नगर पंचायत लालगंज श्रीमती सरिता गुप्ता के द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए वह कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरीश बाजपेई द्वारा सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों का सम्मान समारोह कार्यक्रम कर उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही गौरव मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिवगढ़ द्वारा हवन पूजन कर माननीय श्री राहुल गांधी जी के दीर्घायु होने की कामना की गई l शंभू शरण पाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऊंचाहार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में मरीजों को फल वितरण किया, ओम प्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष ब्लॉक जगतपुर द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में मरीजों को फल वितरण किया, बछरावां, हरचंदपुर, सताओ, खीरों, डलमऊ, सरेनी, राही, अमावा, दीन शाह गौरा, रोहनिया, महाराजगंज के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया l
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी देश के एकमात्र नेता है जो भारत और आर . यस. यस से सीधी लड़ाई लड़ रहे l
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने राहुल गांधी को आज के युग का गांधी कहा जो सरकार की गलत और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है l
प्रवक्ता महताब आलम ने राहुल गांधी जी की दीर्घायु की कामना करते हुए उनके द्वारा की गई कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पैदल यात्रा को एक क्रांतिकारी एवं देश को नई दिशा दिखाने वाली यात्रा बताया l कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी जी के अथक प्रयासों से देश में मोहब्बत की दुकान पर चर्चा हो रही है, नफरत की राजनीति करने वालों की नींद राहुल गांधी जी ने उड़ा रखी है, संसद से सड़क तक राहुल गांधी जी का संघर्ष रंग दिखा रहा है, उनके जन्मदिन पर हम सभी कांग्रेस जन उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबी आयु की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं l
