मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज बीमार पशुओं के इलाज के लिए वेटनरी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जिसका लाइव प्रसारण किया गया है वहीं आज रायबरेली जनपद को बीमार पशुओं के इलाज के लिए 2 नई वेटनरी एंबुलेंस की सौगात मिली है जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व सालोन से बीजेपी विधायक अशोक कुमार कोरी ने कलेक्ट्रेट परिसर से दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी बीमार पशुओं का इलाज कराने के लिए 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है यह एंबुलेंस सभी सुविधाओं से युक्त हैं और मौके पर पहुंचकर बीमार पशुओं का इलाज किया जाएगा इस मौके पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार व सीडीओ पूजा यादव मौजूद रहीं
