Breaking News

ऊंचाहार:कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा के झरहा,पूरे चौहान,साईं ग्रामों में चौपाल व जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में लोगों को किया जागरूक

कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के झरहा,पूरे चौहान,साईं आदि गांवों में चौपाल व जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर श्री सिंह ने

कहा कि देश के लोग महंगाई एवं बेरोजगारी से परेशान हैं।इसके बाद भी मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है।होली के त्यौहार पर मोदी सरकार ने ₹50 प्रति सिलेंडर घरेलू गैस एवं ₹350 व्यवसायिक गैस सिलेंडरों में दाम बढ़ा दिए हैं,जिससे लोग और परेशान

हो गए हैं।राहुल गांधी जी लगातार देश को एक करने में लगे हैं।कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से कांग्रेस से लोग तेजी से जुड़ रहे हैं। आज रायबरेली में जो अभूतपूर्व विकास हुआ है,यह गांधी परिवार की देन है

।एम्स हॉस्पिटल से हर गरीब-अमीर का इलाज हो रहा है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है,हम आप सबके सुख दुख में हमेशा खड़े रहेंगे व ऊंचाहार के विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।इसके बाद श्री सिंह ने कुतुपुर गांव पहुंचकर उमेश सिंह के 3 वर्षीय पुत्र की कुएं में गिरकर दर्दनाक मृत्यु हो गई

थी,पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक,शैलेंद्र सिंह,आशीष शुक्ला,राघवेंद्र सिंह,अनिकेश सिंह,गोलू अग्रहरि,भोला साहू, राधेश्याम,नीरज

निर्मल,प्रमोद यादव,आरसी पाल,पप्पू शुक्ला, रामनरेश निर्मल,केसरी तिवारी,मनोज सरोज,रामदेव साहू,मनोज पाल, सुखदेव निर्मल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

(सलोन)बच्चों को निपुण बनाना एवं विद्यालय को आदर्श तथा एसएमसी के सहयोग से बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाना शिक्षक संकुल बैठक का मुख्य उद्देश्य

बच्चों को निपुण बनाना एवं विद्यालय को आदर्श तथा एसएमसी के सहयोग से बच्चों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *