संपादक राजकुमार यादव
विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भण्डारों में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन
रायबरेली, 23 जुलाई 2024
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि कृषि निदेशक, उ०प्र०, के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन खरीफ, 2024 में किया जा रहा है। जिसके अनुसार जनपद के विकास खण्डों में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों एवं कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किये जाने के लिए तिथियां/स्थान निर्धारित है। जिसके अनुसार 24 जुलाई को विकासखंड खीरों, लालगंज एवं सरेनी में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन राजकीय कृषि बीज भंडार में किया जा रहा है। इसी प्रकार 25 जुलाई को विकासखंड जगतपुर, डलमऊ व दीनशाहगौरा में, 26 जुलाई को ऊँचाहार, रोहनियां व सलोन में तथा विकास खण्ड छतोह, डीह व राही में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन राजकीय कृषि बीज भंडारों में किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का मुख्य उद्देश्य कृषकों के आय में वृद्धि, कृषि उत्पादन में स्थाई एवं नियमित वृद्धि. कृषकों का आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन, कृषकों में कल्याणकारी शासन का विश्वास उत्पन्न करना तथा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ कृषकों के द्वार पर उपलब्ध कराना है। किसान को लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होने पर वह नवीन तकनीक के साथ संतुलित खाद, उन्नत प्रमाणित बीज एवं अन्य कृषि निवेशों का प्रयोग कर सकता है, जिसके फलस्वरूप कृषि की उत्पादकता में वृद्धि होगी साथ ही मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदेश में मिलेट्स फसलो की खेती को बढ़ावा देते हुए क्षेत्राच्छादन/उत्पादन उत्पादकता में वृद्धि कर कृषको की आय में वृद्धि करना है