Breaking News

रायबरेली।जिला कारागार के डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा अपनी कुशल कार्यशैली से पूरे जनपद में एक अलग स्थान रखते

सह संपादक जितेंद्र सविता सविता

डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा से मीडिया कर्मियों ने की मुलाकात

रिपोर्ट जिला संवाददाता– जितेंद्र सविता
रायबरेली।
जिला कारागार के डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा अपनी कुशल कार्यशैली से पूरे जनपद में एक अलग स्थान रखते हैं। गैर जनपद स्थानांतरण के बाद भी यहां स्थानीय स्तर पर उनकी मांग हुई तो पुनः उन्हे यहां की व्यवस्था सौंपी गई। आज मीडिया कर्मियों की एक टीम ने श्री विश्वकर्मा से मुलाकात की और उनका कैदियों के प्रति विचार जानने की कोशिश की। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हम किसी को भी अपराधी की नजर से नहीं देखते हैं हम सिर्फ उसे एक कैदी मानते हैं। कोई भी कैदी अपराधी है या नहीं ये स्थानीय पुलिस और न्यायालय तय करेगा। हम सिर्फ कैदी मानते है और उनके विचारों से अपराधिक प्रवृति हटे और हर कैदी सद्विचारी हो इसके लिए भी हम लोग प्रयत्नशील रहते हैं और इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित करवाते रहते हैं। मीडिया कर्मी के रूप में डीएसटी न्यूज के ब्यूरोचीफ वाई पी सिंह,राजनीतिक बुलेट के ब्यूरो चीफ रामिलन शर्मा, दैनिक माधव संदेश के जिला संवाददाता जितेंद्र सविता एवम राहुल वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *