
होली पर्व पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
रायबरेली 04 मार्च, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने होलिका दहन के सम्बन्ध में विशेष रूप से अपील की है कि होलिका दहन ऐसे स्थान पर ही किया जाए जहां पर बिजली के तार तथा अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण न हों। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के स्थान के आस पास सुनिश्चित कर लिया जाए कि बिजली के तार, केबल, ट्रान्सफार्मर आदि को हानि न होने पाये। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के समय किसी भी अप्रिय घटना की सम्भावना को समाप्त करने के लिए समस्त नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए भी सभी का सहयोग आवश्यक है एवं उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है कि वे किसी भी अप्रिय घटना के लिए होली के दिन विशेष रूप से तैयार रहें, अपने उपकरणों आदि की भी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस एवं जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि होली के जुलूस आदि में ऐसी कोई गतिविधि न की जाए जो किसी को अप्रिय लगे। अश्लील तथा फूहड़ गीत न बजाए जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों सेे अपील की है कि वे होली पर्व के अवसर पर आपसी सौहार्द बनाये रखें, ऐसा कोई कार्य कदापि न करें जिससे किसी अन्य को समस्या उत्पन्न हों। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में होली के पर्व पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है, पर्वो पर कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।