प्रसार संपादक चंद्रेश त्रिवेदी

यूनिसेफ की टीम ने परखी बालिका शिक्षा मीना मंच की हकीकत ।
बालिकाओं के सशक्तिकरण में मीना मंच काफी प्रभावशाली- गौरव
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ की यूनिसेफ टीम प्रभारी गौरव त्रिपाठी द्वारा आज हरचंद पर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अघौरा , नंदा खेड़ा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठवारा पहुंचकर बालिका शिक्षा के तहत बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित मीना मंच कार्यक्रम की हकीकत जानी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों में मीना मंच काफी प्रभावशाली साबित हो रहा है। उन्होंने सोशल एक्टिविटी के तहत प्रत्येक शनिवार को परियोजना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी सुगमकर्ता बालिकाओं के बीच आयोजित कराए विभिन्न गतिविधियां जिससे बालिकाओं का जीवन कौशल विकास कराया जा सके।
इस अवसर बालिका शिक्षा रिसोर्से पर्सन एस.एस पाण्डेय ने बताया कि जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सभी पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों मीना मंच का गठन कराया गया है और प्राथमिक विद्यालयों बाल संसद का गठन कर बच्चों को सशक्ति एवं मुखर बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर अघौरा सुगमकर्ता डॉ शारदा सिंह, कमलेश कुमारी, एते शाम फातिमा, बंदिता शर्मा द्वारा मीना मंच संचालन के बारे में जानकारी दी गई।