रिपोर्ट प्रसार संपादक चंद्रेश त्रिवेदी

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले के विभिन्न गंगा तटो पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा में स्नान। =श्रद्धालुओं ने पैदल दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनों के अलावा रेल गाड़ी एवम बेसन के द्वारा गंगा तटो पर पहुंचे। =श्रद्धालुओं की जगह-जगह लगी भीड़ हुआ जाम प्रशासन हुआ हलकान। उमानाथ यादव रायबरेली /रविवार को रायबरेली जिले के विभिन्न गंगा तटो पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने रविवार की भर सुबह पैदल मोटरसाइकिल चार पहिया वाहन एवं बस एवं रेलगाड़ी के द्वारा डलमऊ के विभिन्न घाटों पर एवं सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो ऊंचाहार थाना क्षेत्र की गोकना घाट तीर का पुरवा लालपुर रायबरेली एवं उन्नाव जिले से की सीमा पर स्थित चंद्रिका घाट बक्सर सहित विभिन्न गंगा तत्व पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मां पतित पावनी भागीरथी के निर्मल जल में आस्था की डुबकी लगाई और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया तथा वहां पर स्थित घाट के पांडे एवं पुजारी को भी दान दक्षिणा देकर एवं कथा सुनकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की मां भागीरथी से आशीर्वाद मांगा तथा वहां पर स्थित विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजन अर्चन किया इसी तरह से डलमऊ गंगा तट की किला घाट पथवारी माता घाट सड़क घाट वीआईपी घाट संकट मोचन घाट रानी का शिवाला घाट महावीरन घाट सहित 17 घाटों पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां पतित पावनी भागीरथी की जल में आस्था की डुबकी लगाई और दूसरी तरफ डलमऊ में स्थित राधा कृष्ण बड़ा मठ में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर वहां के मठाधीश स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि का आशीर्वाद भी प्राप्त किया तथा उनको गुरु दक्षिणा देकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया किसी तरह से वहां पर अयोध्या प्रसाद द्वारा कथक का नृत्य भी प्रस्तुत किया गया और श्रद्धालुओं ने कथक का नृत्य का आनंद लिया वहां पर उपस्थित होने वालों में स्वामी गीतानंद स्वामी दिव्यानंद राम चैतन्य उमाकांत सुशील दीक्षित के अलावा वरिष्ठ पत्रकार उमानाथ यादव पूर्व ग्राम प्रधान करौली दम आनंद प्रकाश त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर उपस्थित थे इसी तरह से दूसरी तरफ गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर डलमऊ में भारी भीड़ श्रद्धालुओं की देखने को मिली तथा उन्नाव कानपुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित डलमऊ जंक्शन में विभिन्न गाड़ियों के सुबह के समय आने के कारण रेलवे का फाटक बंद हो जाने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति से श्रद्धालुओं के अलावा नगर वासियों को भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा जिससे जाम लालगंज रोड पर पूरे ज्वाला गांव तक एवं इलाहाबाद रोड पर पेट्रोल टंकी रायबरेली मार्ग पर मलियापुर नहर तक एवं जगतपुर मार्ग पर शिवपुरी गांव तक जाम होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ-साथ नगर वासियों को भी जम के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ा तथा प्रशासन को जाम हटाने में पसीने तक भी छूट गए तथा कुछ स्थानों पर प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को झड़प होती देखने को मिली इसी तरह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाथ खेड़ा गांव के अंदर से होकर रायबरेली मार्ग की तरफ गए और कुछ श्रद्धालु वहां पर सही रास्ता न होने का कारण भटकते भी देखे गए