संवाददाता फूल सिंह जयसवाल
आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान एम्स मुंशी में 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से झंडा

फहराया गया, एम्स निदेशक के नेतृत्व में झंडा फहराया गया तिरंगा गान, संस्थान के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सम्मान में गायन हुआ, एसोसिएट प्रोफेसर आदरणीय रजत शुब्र दास जी द्वारा,जो एम्स मुंशी गंज में मरणोपरांत देहदान कर दिया है, उन्हें भी एम्स में बुलाया गया, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, महामंत्री राजकमल मोदनवाल कोषाध्यक्ष शीतला प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी पूनम गुप्ता को बुला कर भी एम्स मुंशी द्वारा सम्मान किया गया,, इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल डलमऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रहरि, एम्स के सभी छात्र एवं छात्राओं, डाक्टरों, स्टाफ नर्से, कालेज के सभी कर्मचारियों व अध्यापिकाओं, अध्यापक गणों ने आये हुए सभी, देहदानिओं को जलपान कर ,, आभार व्यक्त किया, एम्स निदेशक डॉ , अरविंद राजवंशी ने नई आइटी मोबाइल का शुभारंभ किया,, इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर संकल्प राही, हृदय रोग, प्रोफेसर नीरज श्रीवास्तव जनरल सर्जरी, प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला, प्रोफेसर तरूण महेश्वरी, प्रोफेसर अमित श्रीवास्तव आदि डाक्टरों ने भाग लिया।।