Breaking News

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में 74 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में 74 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

रायबरेली 26 जनवरी, 2023

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कराया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस झंडे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होंने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी उनके महत्व व उनकी कुर्बानियों को स्मरण दिलाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, वीर अब्दुल हमीद आदि महापुरुषों को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि समय की सार्थकता को देखते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन भली भांति करे। जिसमे देश व समाज का निरन्तर विकास व कल्याण हो। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर अपने दायित्वों, कर्तव्यों व कार्यों को जानें तथा उसका पालन ईमानदारी व निष्ठा से करें। सभी लोग के सम्मिलित एवं एकजुट प्रयासों से एकता, अखण्डता, प्रेम, स्नेह आदि को मजबूती मिलेगी। हमें अपने कार्यों आदि से संविधान की सर्वोच्चता कायम रखना है। हम सबको समाज में व्यापक कुरीतियों व कमियों को दूर कर सुधार करना है। जिसे हम आगामी समय में बेहतर से बेहतर कर सकते है। हमें ऐसे कार्यो को अधिक करना चाहिए जिससे राष्ट्र व समाज उन्नति व विकास की ओर जाये।
इसी दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्रीमती पूजा मिश्रा, ज्वाइनट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा ने स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों को शाल एवं माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई दी। गणतंत्र दिवस पर कर्मचारियों द्वारा भी संबोधित किया गया।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

(सलोन)बच्चों को निपुण बनाना एवं विद्यालय को आदर्श तथा एसएमसी के सहयोग से बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाना शिक्षक संकुल बैठक का मुख्य उद्देश्य

बच्चों को निपुण बनाना एवं विद्यालय को आदर्श तथा एसएमसी के सहयोग से बच्चों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *