रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव

डलमऊ रायबरेली- प्रदेश भर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चल रहा हैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी , आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मगर एक तरफ पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले फार्मर फ़ार्म से निकलने वाले बीड्स को सड़कों के किनारे ढेर लगा रहे हैं. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को उसकी दुर्गन्ध से बहुत परेशानी हो रही हैं. कानपुर प्रयागराज संपर्क मार्ग से एक सड़क शोभवा पुर, गुरु का पुरवा रसुल पुर, विशुनदास पुर, गोंडा, हमीर मऊ होते हुए सीधे धुता फिर से कानपुर प्रयागराज रोड़ में मिल जाती हैं.यह सड़क सैकड़ों गांवों को जोड़ती हैं इस रोड पर ऐसे ढ़ेर कई जगह पर देखने को मिल जाएंगे. बात करते हैं हम गुरू का पुरवा वह रसूल पुर के बीच में सड़क के किनारे तकरीबन 3 से 4 ट्राली बीड्सो का ढेर देखने को मिल जाएगा. उससे महज 500 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय भी स्थित हैं जहां नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करते हैं अब अगर ऐसे में कोई भयानक महामारी फैल जाए तो कोई भी अपनी जवाबदेही तय नहीं करेगा . राहगीरों ने बताया कि उस ढेर से इतनी दुर्गन्ध आती हैं कि उधर से निकलना मुश्किल हो गया हैं . एक तरफ स्वास्थ्य विभाग महामारी से बचाव के लिए कार्यरत हैं तो दूसरी तरफ ऐसे लोग जो कि महामारी को खुल्लेआम बढ़ावा दे रहे हैं. अब देखना यह है कि शासन द्वारा ऐसे लोगों पर कब कार्यवाही की जाती हैं