
आज दिनांक 28.02.2025 को विकास क्षेत्र गौरा, रायबरेली में “हमारा-आंगन, हमारे-बच्चे” उत्सव कार्यक्रम आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी गौरा श्री सत्य प्रकाश सिंह जी के नेतृत्व में बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार सचान खण्ड विकास अधिकारी गौरा तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की विकास क्षेत्र गौरा की सुपरवाइजर
श्रीमती शशि और शिक्षक संगठनों मे जू हा स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष हरिकेश बहादुर, रा शै म संघ अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, प्रा शि संघ अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय, जनपद एस आर जी व नोडल सुनील यादव की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे विकास क्षेत्र की सभी न्याय पंचायतों के बालवाटिका तथा कक्षा-1,2 के 05 बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस कार्यक्रम में विकास क्षेत्र के लगभग सभी प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों से नोडल संकुल शिक्षक तथा ECCE कार्यक्रम के नोडल शिक्षक और को लोकेटेड आंगनबाड़ी की कार्यकत्री उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री उमेश वर्मा द्वारा किया गया तथा इस संगोष्ठी के उद्देश्यों के अन्तर्गत एस आर जी सुनील यादव ने निपुण भारत मिशन तथा एन ई पी पर विस्तृत प्रकाश डाला, ए.आर.पी. श्री अनिल कुमार यादव द्वारा सामुदायिक सहभागिता पर, शशि जी ने आंगनबाड़ी केंद्र को मिल रही सुविधाओं पर विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विकास क्षेत्र के को लोकेटेड केन्द्रों की कार्यकत्रियां, शिक्षक यथा सौरभ सिंह, रमन सिंह, अखिलेश, प्रमोद कुमार अरविन्द, आशीष चौधरी, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक शुक्ला मंजुलता आदि उपस्थित रहे।