
श्री बाल्हेश्वर का हुआ भव्य पुष्प श्रृंगार
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री बाल्हेश्वर महादेव मंदिर में श्री जन कल्याण समिति के तत्वाधान में 68वां पुष्प श्रृंगार समारोह मनाया गया जिसमें कानपुर के कलाकारों द्वारा की गई अद्भुत सजावट देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए श्रृंगार पट उद्घाटन पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने किया साथ ही दिव्य आरती में समाजसेवी ज्ञान शंकर शुक्ला, रविंद्र सिंह, उमेश सिंह रेल कोच के अधिकारी मनोज पांडेय, सुशील पांडेय सहित हजारों

श्रद्धालुओं ने सहभागिता की, राकेश प्रताप सिंह ने मंदिर में 25 लाख की टीन सेट की व्यवस्था कराई है तथा साथ ही सत्संग एवं रंगमंच चबूतरे पर टीन सेट एवं बाईपास सड़क शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया। आयोजन को सफल बनाने में पंडित झिलमिल महाराज समिति के महामंत्री कीर्ति मनोहर शुक्ला, अखिलेश पांडेय, मेला प्रभारी सूर्य प्रसाद मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी, अनुज अवस्थी आदि का विशेष योगदान रहा दो दिनों में तीन लाख श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना एवं मेले का आनंद लिया, रात में कानपुर के कलाकारों द्वारा सुंदर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पुलिस प्रशासन की सक्रियता से किसी भी अप्रिय घटना नहीं हुई।