संपादक राजकुमार यादव

रायबरेली शिवगढ़ शिवगढ़ सीएससी में नाइट ड्यूटी के डॉक्टर और फार्मासिस्ट रहते हैं नदारत शिवगढ़ रायबरेली बीती रात बुधवार को करीब 10:00 बजे दिलीप पुत्र सत्रोहन उम्र 22 वर्ष ग्राम नटई मंटू पुत्र पुत्तू उम्र 24 वर्ष गांव जगदीशपुर हैदरगढ़ किसी काम से गए हुए थे वापसी में करीब 11:30 बजे महाराजगंज रोड पार्वती खेड़ा के पास अचानक सियार आ जाने के कारण बाइक नियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह से दोनों निकले और शिवगढ़ chc गए जहां पर ना ही कोई डॉक्टर ना ही फार्मासिस्ट नजर नहीं आया सभी कमरों में ताला लगा हुआ था फिर यह दोनों लोग वापस घर चले आए तभी इसकी सूचना पत्रकार राजन शर्मा को लगी एवं तुरंत ही घायल को शिवगढ़ chc ले गए जब सीएससी पहुंचे तो वहां कोई नहीं था डॉक्टर को बुलवाया गया डॉक्टर के आने पर डॉ अनिल कुमार से जब पूछा कहां थे सर आप तो उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में कौन यहां रुकेगा