
वेब फिल्म मिस्टर फ्रॉड एंड मिस फ्रॉड की लालगंज पुलिस थाने में हुई शूटिंग
लालगंज रायबरेली ।मुंबई की प्रसिद्ध फिल्म निर्माण कंपनी गोमुख फिल्म्स द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने की दृष्टि से लालगंज क्षेत्र के कुछ कलाकारों के साथ मिस्टर फ्रॉड एंड मिस फ्रॉड फिल्म की शूटिंग लालगंज कोतवाली परिसर में की गई ।वेब फिल्म के निर्देशक अनुभव श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय उत्कृष्ट कलाकारों एवं मुंबई के कलाकारों के द्वारा फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मुख्य कलाकार का रोल अर्पित यादव और प्रियंका राजपूत कर रही हैं ।उन्होंने बताया कि आज जिस विषय की शूटिंग की गई है ,उसमें अज्ञात ठगों के द्वारा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाना है जिसकी शिकायत करने लोग अधिवक्ता के साथ पुलिस थाने पहुंचते हैं जहां पर वाद विवाद के बीच शूटिंग होती है। आज की शूटिंग में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका कृपाशंकर एवं अधिवक्ता की भूमिका रायबरेली दीवानी न्यायालय के जाने-माने अधिवक्ता दिनेश कुमार यादव ने किया। पीड़ित की भूमिका प्रिया सरकार एवं रामविलास यादव के द्वारा की गई ।फिल्म की शूटिंग में रजत गांगुली, सुमित यादव ,प्रिया चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार सहित अन्य लोगों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई है ।वहीं फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोग महिला हेल्प डेस्क में ताक झांक कर रहे थे ।शूटिंग लोगों के मनोरंजन का केंद्र बनी हुई थी। वही फिल्म के निर्देशक अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म युवाओं से जुड़ी हुई है ।जब एक युवा शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोजगार की तलाश में निकलता है और उसे रोजगार नहीं मिलता है जिससे वह उटपटांग कार्य करने लगते हैं।साथ ही छोटे-मोटे अपराध भी करने लगते हैं। इसी विषय को लेकर युवाओं को फिल्म में समझाने का प्रयास किया गया है।