Breaking News

कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के बाबा का पुरवा,मुराईन का पुरवा,चड़रई,सवैया हसन,सवैया मीरा,पूरे चांदन आदि गांव में चौपाल,नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी

संपादक राजकुमार यादव

कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के बाबा का पुरवा,मुराईन का पुरवा,चड़रई,सवैया हसन,सवैया मीरा,पूरे चांदन आदि

गांव में चौपाल,नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी लगातार आप सबकी चिंता कर रहे हैं,इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बने संविधान को बचाने के लिए

लगातार राहुल जी संघर्ष कर रहे हैं।मोदी सरकार देश के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है|श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है|इसका सबसे बड़ा कारण है कांग्रेस की 35 सालों से उत्तर प्रदेश में सरकार न बन पाना।ऊंचाहार की जनता आज भी पाषाण कालीन जीवन जीने के लिए

मजबूर हैं,आज छुट्टा जानवरों से किसान हमारा परेशान है,सरकार को इनकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है और बिजली का बिल उपभोक्ताओं को कई गुना बढ़ के जमा करना पड़ता है।श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए,आप सब मेरे परिवार की तरह हैं।मैं हमेशा आपके सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा।इसके बाद श्री सिंह ने भागीपुर निवासी

श्री विनोद सिंह एवं शिवचरण सिंह के यहां लाखों की चोरी विगत दिनों हुई थी,परिवारजनों से मिलकर पूरी जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों से फोन करके जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए कहा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व खंड विकास अधिकारी आरके सिंह,रामदत्त पांडे,डॉक्टर राकेश यादव,मोहम्मद आजम,बृजेश लोधी,धीरेंद्र यादव,वीरेंद्र बाजपेई,देवेंद्र सिंह,पप्पू मंसूरी,सदाशिव मौर्य,मोहम्मद वाहिद,छेदीलाल राम, लखन मौर्य,अमरेश मौर्य,आशीष सिंह,मनोज मौर्य,सिराज खान,स्माइल खान,रवि सिंह,रमेश लोधी,हौसला प्रसाद लोधी,सोनी लोधी,शुभम यादव,मनीष यादव,राकेश सरोज,मनोज पाल,दशरथ सरोज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *