
रिपोर्ट – जितेन्द्र सविता/ विवेक तिवारी
रायबरेली जिले में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न के संदर्भ में पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी एवं मंडल प्रभारी रामदत्त द्विवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रकारों पर किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत की और मांग की कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा पत्रकार समाज कल्याण समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी दरअसल पुलिस द्वारा पत्रकारों की खबर से नाराज होकर पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत किऐ जा रहे हैं जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है ऐसा ही एक मामला जनपद के ऊंचाहार थाने से संबंधित है जिसमें पत्रकार संजय तिवारी द्वारा ऊंचाहार क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा एवं स्मैक की बिक्री एवं अवैध खनन के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी जिससे खिन्न होकर तत्कालीन कोतवाल संजय त्यागी ने फर्जी मुकदमों का उल्लेख करते हुऐ संजय तिवारी की हिस्ट्रीशीटर खोल दी जिसमें उन मुकदमों का हवाला भी दिया गया जोकि संजय तिवारी के ऊपर कभी दर्ज नहीं हुऐ हैं और हिस्ट्रीशीटर की फोटो खींचकर सागर तिवारी नामक व्यक्ति को दे दी जिसने सोशल मीडिया पर फोटो को वायरल कर दिया जो प्रथम दृष्टया गोपनीयता भंग करने का मामला बनता है लेकिन व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसी तरह एक अन्य मामले में एक पत्रकार की जमीन पर कुछ भू माफियाओं द्वारा( जिनके खिलाफ पूर्व में स्थानीय थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं) कब्जा करा दिया जाता है और जब पत्रकार द्वारा कब्जा हटाने की मांग की जाती है और शिकायत की जाती है तो उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमे लिखवा देने की और जान से मारने की धमकी दी जाती है इन्हीं मामलों को लेकर आज उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई कार्यवाही ना होने की दशा में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपर्युक्त मामलों की जांच करा कर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, संजय तिवारी,जितेंद्र सविता,राजकुमार यादव, रामभवन कोरी सहित्य कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।