रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव


जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में ‘‘कैच द रेन’’ जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि 300 स्क्वायर मीटर से अधिक के आवासीय प्लाट पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की अनिवार्यता को नियमानुसार आवासीय नक्शा पास करते समय लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कमर्शियल प्लॉट, बहुमंजिली इमारत, भूतल वाले भवन आदि का नक्शा पास करते समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की नियमानुसार अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि माह नम्वबर तक चलाये जाने वाले इस अभियान के अन्तर्गत नमामि गंगे परियोजना से समन्वय स्थापित कर स्थानीय कार्यो को सम्पादित किया जाए तथा विभिन्न विभाग, जो जल संचयन तथा इससे जुड़े कार्यो में कार्य कर रहें हैं वे अपने कार्यो की नियमित रूप से रिर्पोटिंग करें। उन्होंने कहा कि कृषि एवं उद्यान विभाग विशेष रूप से कम पानी में फसलों को उगाने के तौर तरीकों का अधिक से अधिक प्रचार करें तथा कृषकों से समन्व्य एवं संवाद आवश्य बनाए रखे ताकि इस योजना की सफलता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वृक्षारोपण, मेड़बंदी, नाला सफाई, तालाबों का जीर्णोद्धार के कार्य प्रगति पर हैं। जनपद में 296 तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर हैं इसी प्रकार 181 अमृत सरोवर भी तैयार किये जा चुके हैं।