Breaking News

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद रायबरेली की ब्लॉक इकाई राही बीआरसी में बैठक संपन्न हुई

रिपोर्ट

आज दिनांक 27.8.2024 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद रायबरेली की ब्लॉक इकाई राही की एक बैठक बीआरसी मुंशीगंज में बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष देवनाथ यादव ने आगामी 5 सितंबर 2024 को लखनऊ में इको गार्डन पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर इसकी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की व लखनऊ चलने के लिए सभी साथियों से अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक महामंत्री पूनम मौर्या ने कहा कि सरकार द्वारा हमारी प्रमुख मांगों को सरकार द्धारा अगर नहीं माना जाता तो हम लोग इस बार एक विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे मीडिया प्रभारी माया शर्मा ने कहा कि हमारी


प्रथम मांग 👉हम लोगों को समायोजित किया जाए जब तक समायोजन नहीं होता है तब तक एक सम्मानजनक मानदेय जो की अन्य राज्यों (राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा बिहार) की भांति दिया जाए ।
दूसरी मांग मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए परिवार के एक सदस्य को उस पद पर समायोजित किया जाए
महिला शिक्षामित्र को उनके ससुराल के पास वाले विद्यालय में समायोजित किया जाए।
इन्हीं मांगों को लेकर हम लोग 5 सितंबर 2024 से अनवरत धरना प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में उपस्थित राम बहादुर मौर्य मिथिलेश मौर्य पूनम देवी साधना देवी उर्मिला ओम शिवम विनीता सिंह नीलम दुबे सुरेंद्र संतोष हीरालाल श्रवण कुमार उमेश रुपेश जगदीश अविनाश पवन पाठक आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *