अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 01 मई के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के खरोरा इलाके में दोपहर 12 बजे से भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस (इंटक) फेडरेशन के तत्त्वाधान में प्रदेश ईकाई के मार्फत श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री स्वामीनाथ जायसवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेश्वरानंद नेताम ‘योगी’ करेंगे। खरोरा में आयोजित किए जा रहे श्रमिक सम्मान समारोह में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस (इंटक) फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री स्वामीनाथ जायसवाल जी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। सम्मेलन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस मौके पर श्रमिकों के सम्मान में सामूहिक बोरे-बासी भोज का आयोजन होगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री स्वामीनाथ जायसवाल जी के अनुरूप श्रमिक दिवस के दिन श्रम के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने प्रदेश में बोरे-बासी तिहार का भी आयोजन किया जा रहा है।
श्रमिक सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव भारतीय राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस डॉ. हौशिलाप्रसाद श्यामनारायण शर्मा जो कि किसान युनियन के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं और सेन समाज के प्रख्यात समाजसेवक भी हैं, इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. आमिर खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश गढिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सहप्रभारी श्री अश्विनीकुमार मिश्रा, उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री अनिल कुमार अग्रवाल, तमिलनाडु के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट देवराजन
एवं समस्त सदस्यगण विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री योगेश्वरानंद नेताम की अध्यक्षता में किया जा रहा है और प्रदेश चे युवा इकाई के अध्यक्ष श्री अभिनव टोपो और महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती अंजली बघेल भी इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना योगदान दे रहे हैं।
