संपादक राजकुमार यादव

स्पोर्ट स्टेडियम स्थित तरणताल का हुआ शुभारंभ
रायबरेली,1 अप्रैल। क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि जिला खेल कार्यालय, रायबरेली के अन्तर्गत स्थापित तरणताल का विधिवत् पूजा अर्चना करते हुऐ तरणताल संचालन का शुभारम्भ दिनांक 01 अप्रैल 2024 को डा0 मालवीय,सर्जन और डा०एस०एम०सिंह आर्थोपेडिक रायबरेली के कर कमलों से किया गया। तरणताल में बच्चों एवं बड़ो के लिए अलग-अलग तरणताल अभ्यास हेतु उपलब्ध है। 18 वर्ष से कम आयु तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के तैराकी अभ्यासकर्ताओं से शुल्क विभागीय निर्देशानुसार निर्धारित है। क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि जनपद वासियों से अपील है कि इच्छुक अभ्यासकर्ता निर्धारित शुल्क जमाकर मानकों का पालन करते हुऐ पूल का उपयोग नियमानुसार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला खेल कार्यालय, रायबरेली से सम्पर्क स्थापित करें।